दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले, स्थिति पर कड़ी नजर

नई दिल्ली, राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने नज़र बनाई हुई है. दिल्ली में बढ़ा कोरोना पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के […]

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल बोले, स्थिति पर कड़ी नजर

Aanchal Pandey

  • April 12, 2022 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने नज़र बनाई हुई है.

दिल्ली में बढ़ा कोरोना पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा रहा, राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर जहाँ 1 फीसदी पर आ गया था, वो अब बढ़कर 2.70 फीसदी हो गया है. इससे पहले, 5 फरवरी कोकोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी दर्ज किया गया था. बता दें रविवार को राजधानी में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को राजधानी में कोरोना के 141 मामले सामने आए.

गौरतलब है, राजधानी में कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए पाबंदियां हटा दी गई थी, राजधानी में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों को हटा दिया गया है. अब राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर कोई चलान भी नहीं है.

पिछले 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 608 सक्रिय मामले हैं. वहीं, कोरोना की पॉजिटिविटी रेट, जो कुछ समय पहले 1 फीसदी से भी कम थी वो अब बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि संक्रमण की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं, और अगर स्थिति बिगड़ी तो आगे कड़े प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं.

बता दें इस समय चीन में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते चीन के शहर शंघाई में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

देवघर रोपवे हादसा : खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 किये गये रेस्क्यू, 3 की मौत

Advertisement