बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की दो दिन की बैठक शाम 4 बजे खत्म हो गई. बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में बीजेपी सरकार ने धरती-आसमान सब बेच दिया है.
विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन उन्होंने सभी क्षेत्रों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. AAP संयोजक ने कहा कि हम अपने लिए नहीं बल्कि देश को नफरत से बचाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि यहां 26 पार्टियां इकट्ठा हुई हैं, यह हमारी दूसरी मीटिंग थी. सबसे अच्छी बात यह है कि विपक्षी एकता का कुनबा बढ़ रहा है. आज 26 विपक्षी पार्टियां बेंगलुरु में अपने लिए एकत्रित नहीं हुई हैं. जहां हमें एक ओर देश को नफरत से बचाना है. वहीं, दूसरी ओर एक नए भारत का सपना लेकर भी हम सभी इकट्ठा हुए हैं.
इस बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया. जिसका फुल फार्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस है. महाबैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी नेताओं की अगली बैठक मुंबई में होगी. जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का दफ्तर बनेगा.
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मल्लिकार्जुन खरगे से विपक्ष के चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये सारी बातें मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में तय की जाएगी और इसके लिए 11 सदस्यों की कमेटी भी तय की जाएगी. महागठबंधन दल में शामिल सभी दलों की आपसी मतभेदों को लेकर जब खरगे से सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, ‘भारत और भारत के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए आपसी मतभेदों को पीछे करने का निर्णय लिया है.’
यह NDA और INDIA की लड़ाई है, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी बयान
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…