बेंगलुरू। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं 8 करोड़ रुपये पकड़े जा रहे हैं और गिरफ्तार हो रहे हैं मनीष सिसोदिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया ने 100-200 करोड़ रुपये […]
बेंगलुरू। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं 8 करोड़ रुपये पकड़े जा रहे हैं और गिरफ्तार हो रहे हैं मनीष सिसोदिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया ने 100-200 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, लेकिन उनके पास से 1 करोड़ रुपये भी नहीं मिला है।
बता दें कि, दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने सिसोदिया को 2 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले रविवार को आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 5 दिनों की कस्टडी के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।
इसके साथ ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए इसकी सुनवाई 10 मार्च को 2 बजे करने का फैसला लिया है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उनकी रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ा दी जाए।
वहीं, सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि, सीबीआई का कोर्ट में यह कहना कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है पूरी तरह गलत है। ऐसा कहकर रिमांड देने का कोई तर्क नहीं बनता है। मनीष सिसोदिया जब तक अपना जुर्म कबूल ना कर लें, क्या तब तक उन्हें कस्टडी में रखना चाहिए? सिसोदिया के वकील ने कहा कि कई महीनों तक मनीष को गिरफ्तार नहीं किया, अब अचानक उनको गिरफ्तार कर लिया गया और उनके रिमांड बढ़ाने की मांग की जा रही है। अब कहां से सारी चीजें अचानक मिलने लगी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद