नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पूरे शहर भर में 115 फुट का तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस वक्त लगभग 400 तिरंगे लग चुके हैं और 500 तिरंगे 15 अगस्त तक लग जाएंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि देश की राजधानी अब तिरंगों की राजधानी बनेगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन तिरंगों के रखरखाव और सम्मान के लिए आज हर तिरंगे के लिए एक ‘तिरंगा सम्मान समिति’ बनाई गई है। 5 सदस्यों की एक समीति होगी।
आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हर तिरंगा समिति को कहा कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें। उन सिपाहियों को 5 काम करना है।
पहला काम- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई इंसान भूखा ना सोए।
दूसरा काम- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो।
तीसरा- अगर किसी के घर में कोई बीमार है तो उसे इलाज की कमी न हो।
चौथा- कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो और जो भी बेघर है, उनको आप रात्रि आश्रय में दे।
पांचवां- हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है।
सीएम केजरीवाल ने कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटना को लेकर कहा कि घाटी की मौजूदा स्थिति को लेकर आज पूरा देश चिंतित है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठाए। कश्मीर से बहुत बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं और ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग बहुत दिनों के बाद कश्मीर में एक उम्मीद के साथ गए थे।
तिरंगा सम्मान समिति कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जब भी तिरंगे के सामने से निकलता हूं, तो मेरे मन में उन लोगों के लिए कृतज्ञता आती है, जिनकी वजह से हमें हमारा तिरंगा मिला है। उन्होंने कहा कि एक-एक उस व्यक्ति के लिए जिसने अपनी जिंदगी, जान,अपना परिवार, अपनी शांति दांव पर लगाकर और सभी कष्ट सहकर हमारे लिए आज़ादी ली और ये तिरंगा लहराने का हक हमको दिया, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का मन करता है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…