Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर से सीएम केजरीवाल ने किया सवाल, पूछा बृजभूषण सिंह को क्यों बचा रही सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली में पहलवानों का धरना जारी है वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में जंतर-मंतर के धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पंहुच चुके हैं.

पहलवानों के समर्थन में बोला

धरने पर पहुंचे केजरीवाल ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे से साथ पहलवानों के समर्थन में कहा कि हमारे देश की बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शख़्स को तुरंत सजा मिलनी चाहिए और फांसी पर लटका देना चाहिए. पर ये दुख कि बात है भारत की लड़कियां जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम रौशन किया. अगर इनके साथ किसी व्यक्ति ने गलत किया है तो उसे सजा दिलवाने और FIR दर्ज करने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है. आखिर ऐसा क्यों है?

पूरा देश खिलाड़ियों के समर्थन में है

सीएम ने कहा कि हर एक युवा जो ओलंपिक में जाना चाहता है वो इन खिलाड़ियों के साथ खड़ा है साथ ही उन्होने कहा कि हर एक भारतीय नागरिक जो देश से प्यार करता है वो आपके समर्थन में आपके साथ है और जो भी देश को ओलंपिक में प्रगति करता हुआ देखना चाहता है वो सब आपके साथ हैं. आप अकेले नहीं हो पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे देश की लड़कियों को दुर्व्यवहार दुराचारी के खिलाफ़ FIR दर्ज कराने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है तो ‘मेरे ज़ेहन में एक सवाल उठ रहा है, कि मोदी जी उसे बचा क्यों रहे हैं’ और मैंने जब पूछा ऐसे आदमी को बचाने की कोशिश क्यों कि जा रही है तो उनका कहना था कि देश में ऐसा संदेश जा रहा है कि अगर इनकी पार्टी का कोई व्यक्ति गलत काम करेगा तो उसका बाल भी बांका नहीं किया जाएगा.

Tags

Wrestlers protestwrestlers protest debatewrestlers protest indiawrestlers protest jantar mantarwrestlers protest lallantopwrestlers protest latest newswrestlers protest livewrestlers protest news
विज्ञापन