नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीति में सहभागिता धीरे-धीरे बढ़ रही है। ताजा मामले में सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार यानी 4 अप्रैल को प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल का तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के विधायकों के लिए भेजा गया संदेश पढ़ा।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से अपने संदेश में आप विधायकों से रोजाना अपने क्षेत्रों का दौरा करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
मैं जेल में बंद हूं, लेकिन मेरे दिल्लीवासियों को कोई दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। हर विधायक नियमित रूप से अपने क्षेत्र का दौरा करे, लोगों से उनकी परेशानी पूछे और उसे खत्म करें। मैं सिर्फ सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की बात नहीं कर रहा, उन्हें और भी कोई दिक्कत हो तो उसका हल करें। मेरे दो करोड़ दिल्लीवासियों को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत न हो। भगवान सबका भला करें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल इससे पहले भी उनका संदेश शेयर कर चुकी हैं। शराब नीति घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग में एक अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की। इस पर कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…