तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं। नीतीश जी के कुछ भी बोलने और नहीं बोलने से फर्क नहीं पड़ता है।
पटना/नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम पर निकले हैं। इस दौरान वह रविवार को मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं। नीतीश जी के कुछ भी बोलने और नहीं बोलने से फर्क नहीं पड़ता है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी की हालत तो अब ये हो चुकी है कि उन्हें सियासी बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ रहा है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब कोई फैसले नहीं ले सकते हैं। दो-चार लोग हैं, जो आजकल बिहार सरकार से जुड़े सारे फैसले ले रहे हैं। इनमें से कुछ लोग दिल्ली में हैं और कुछ लोग पटना में हैं। उन्होंने कहा कि यही दो-चार लोग बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं। वो अब कोई निर्णय लेने के लायक नहीं रह गए हैं। नीतीश जी पूरी तरह से थक चुके हैं। इसके साथ ही जेडीयू के फिर से महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें फिर से अपने साथ लेने का कोई सवाल नहीं उठता है।
नीतीश कुमार ने कर दिया बड़ा ऐलान, तेजस्वी से लेकर लालू हुए परेशान, बिहार में मचा घमासान!