नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक बार फिर बवाल हो गया है। असम में राहुल गांधी के समर्थकों तथा पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस मामले में असम पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं अब इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “मैंने असम पुलिस के डीजीपी को भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने और आपके द्वारा अपने हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है”।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के समर्थक पुलिस से उस समय भिड़ गए, जब उनको शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई है। अब इस मामले में असम पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है और फिलहाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोक दी गई है।
बता दें कि असम में राहुल गांधी के समर्थकों तथा गुवाहाटी पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई। दरअसल, ये तब हुआ जब राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया और उनको शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया। कांग्रेस समर्थक उस मार्ग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी उनको अनुमति नहीं थी। इसके बाद देखते ही देखते पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई और पुलिस ने कुछ समर्थकों को लाठियों से भगाया। इस दौरान राहुल गांधी बस के ऊपर खड़े रहे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने इससे पहले ही कहा था कि सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रा को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और यहां ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया। बता दें कि कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अवरोधकों को तोड़कर हमने जीत हासिल की।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…