Advertisement

किसी का नाम प्रस्तावित करना चाहिए… INDIA गठबंधन पर सीएम हिमंत बिस्वा का तंज

नई दिल्ली : अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी माहौल गरमाना स्वाभाविक है. लोकसभा चुनाव में इस बार NDA बनाम INDIA की टक्कर देखने को मिलेगी जहां गैर भाजपाई दलों ने मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के खिलाफ मोर्चा तो खोल लिया है लेकिन ये गठबंधन अभी तक अपना […]

Advertisement
किसी का नाम प्रस्तावित करना चाहिए… INDIA गठबंधन पर सीएम हिमंत बिस्वा का तंज
  • September 24, 2023 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी माहौल गरमाना स्वाभाविक है. लोकसभा चुनाव में इस बार NDA बनाम INDIA की टक्कर देखने को मिलेगी जहां गैर भाजपाई दलों ने मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के खिलाफ मोर्चा तो खोल लिया है लेकिन ये गठबंधन अभी तक अपना पीएम चेहरा तय नहीं कर पाई है. इसी बीच JDU ने एक बड़े नेता से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर दी है.अब इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी तंज कस दिया है.

क्या बोले असम सीएम?

दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर कोई सरकार बनाना चाहता है, तो उन्हें किसी का नाम प्रस्तावित करना चाहिए. अगर वे भारत में सरकार बनाना चाहते हैं तो केवल एक ही नाम है नरेंद्र मोदी. दरअसल, सीएम सरमा ने INDIA गठबंधन पर तंज कसा है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण हैं.

क्या बोले हजारी?

दरअसल बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम बनने के लिए सीएम नीतीश कुमार को सर्वगुणसम्पन्न बता दिया है. उन्होंने कहा कि ‘सीएम नीतीश कुमार में पीएम के लिए जरूरी सभी गुण हैं. जब भी भारतीय गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम की घोषणा करेगा तो वह नीतीश कुमार का ही नाम होगा.’

हजारी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की चर्चा तेज हो गई है. JDU के तमाम प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने ये बात कई बार मीटिंग के बाद दोहराई है. हजारी ने आगे कहा कि इस देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता नीतीश कुमार हैं जो पीएम मोदी भी कह चुके हैं. उन्होंने राम मनोहर लोहिया और जेपी के बाद नीतीश कुमार को बड़ा समाजवादी नेता बताया है. डिप्टी स्पीकर ने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे हैं और 18 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनसे ज्यादा कोई योग्य नहीं है.’

Advertisement