पीपीई किट भ्रष्टाचार मामला: नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर आम आदमी पार्टी ने कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। आप ने असम के सीएम पर पीपीई किट के सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया […]
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर आम आदमी पार्टी ने कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। आप ने असम के सीएम पर पीपीई किट के सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने पीपीई किट के सरकारी खरीद के ठेके अपनी पत्नी और बेटे के पार्टनर की कम्पनियों को दिए है। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक रिपोर्ट में ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं वो बता रहे है कि सीएम हेमंत बिस्वा सरमा जब 2020 में असम के स्वास्थ्य मंत्री थे, उस वक्त कोरोना की आड़ में राज्य में काफी भ्रष्टाचार हुआ था।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इनकार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूरा देश जब कोरोना से संघर्ष कर रहा था, उस वक्त असम में पीपीई किट की भारी कमी थी। मुश्किल वक्त में मेरी पत्नी ने असम सरकार की मदद की थी और 1500 के करीब पीपीई किट दान की थी। सरमा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि दान दी गई पीपीई किट के लिए मेरी पत्नी ने एक भी पैसा नहीं लिया था। असम मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सिसोदिया पर मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इससे पहले कहा था कि जेसीबी इंडस्ट्रीज असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की पत्नी की कम्पनी है। इसी कंपनी को कोरोना काल में पीपीई किट सप्लाई के ठेके दिए गए थे। सिसोदिया ने कहा कि पीपीई किट कम्पनी सप्लाई करने वाली का किसी प्रकार से मेडिकल क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य कम्पनियों से 600 रुपए में पीपीई किट खरीदती थी। लेकिन कोरोना काल में उनकी पत्नी की कंपनी को 990 रुपये प्रति किट की खरीद का ठेका दिया गया था।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस