Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम एकनाथ शिंदे ने I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर बोला हमला, जानें क्या कहा?

सीएम एकनाथ शिंदे ने I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर बोला हमला, जानें क्या कहा?

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को लेकर तीखा हमला बोला है। शिवाजी पार्क में हुई INDIA गठबंधन की मेगा रैली को सीएम शिंदे ने शिवसेना के लिए काला दिन करार दिया है। सीएम शिंदे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी वीर सावरकर के खिलाफ बोला […]

Advertisement
(Maharashtra CM Eknath Shinde)
  • March 17, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को लेकर तीखा हमला बोला है। शिवाजी पार्क में हुई INDIA गठबंधन की मेगा रैली को सीएम शिंदे ने शिवसेना के लिए काला दिन करार दिया है। सीएम शिंदे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी वीर सावरकर के खिलाफ बोला था, वो लोग भी इस रैली का हिस्सा बनेंगे, जो की बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

शिंदे ने साधा निशाना

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज का दिन शिवसैनिकों के लिए काला दिन है, क्योंकि शिवाजी पार्क से बाला साहेब ठाकरे ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि उसी पार्क में यह रैली हो रही है और जिन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ बोला और उन पर आरोप लगाए, वो लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।

और क्या बोले शिंदे?

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की सभा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि वो कैसे कहेंगे कि ‘गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं’। सीएम शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे की विचार धारा को पूरी तरीके से इन्होंने समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए बाला साहेब की विचारधारा को त्यागना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में लोग उनको जरूर सबक सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें-

रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Advertisement