CM Dhami Delhi Visit: सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में सड़क कनेक्टविटी से संबंधित परियोजनाओं को लेकर चर्चा […]

Advertisement
CM Dhami Delhi Visit: सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

Vaibhav Mishra

  • July 24, 2023 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. इस बीच आज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में सड़क कनेक्टविटी से संबंधित परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को कंडाली से बनी स्टॉल और प्रदेश के अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किया.

राज्य को मिलेगी 250 करोड़ की परियोजना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सी.आईआर.एफ के प्रस्तावों पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया. इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को सी.आईआर.एफ में 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किये जाने के लिए एफ0डी0आर0 (सी0) के अन्तर्गत धनराशि का भुगतान किये जाने का अनुरोध भी किया.

सीएम पुष्कर धामी ने ये भी अनुरोध किया

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग-109 k के ज्यामितीय सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किये जाने का भी केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया. नितिन गडकरी ने इसके लिए अपनी सहमति भी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री धामी के के अनुरोध पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना के कार्य को भी शीघ्रता से करने के लिए एन.एच.ए.आई के अधिकारियों को निर्देश दिये.

Advertisement