अग्निपथ स्कीम के समर्थम में उतरे सीएम धामी, कही ये बड़ बात..

देहरादून: देश की सेनाओं की भर्ती के लिए भारत सरकार ने महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा और उसके बाद उन्हें रिटायरमेंट दे दी जाएगी. इस स्कीम को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं, बता दें कि […]

Advertisement
अग्निपथ स्कीम के समर्थम में उतरे सीएम धामी, कही ये बड़ बात..

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 16, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून: देश की सेनाओं की भर्ती के लिए भारत सरकार ने महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा और उसके बाद उन्हें रिटायरमेंट दे दी जाएगी. इस स्कीम को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं, बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को लाभ होगा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से इस योजना के लिए संदेश मिल रहे हैं।

4 साल बाद देंगे प्राथमिकता- सीएम धामी

बता दें कि उत्ताराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्कीम से देश के युवाओ को लाभ होगा. योजना के तहत नौकरी पाले वोलो उत्तराखंड के युवाओं को हम 4 साल बाद प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र में नौकरी देंगे. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से इस योजना के लिए संदेश मिल रहे हैं।

युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे कहा कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही केंद्र सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कम कर रही है और उसे मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है। ये घोर अनुचित और गरीब-ग्रामीण युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों और अहंकारी कार्यशैली आदि से देश में लोग पहले ही दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में अब सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा में बदल रही है। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, ये बहुजन समाजवादी पार्टी की यह मांग है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement