Pathaan : भगवा बिकिनी विवाद पर CM बघेल की एंट्री, बोले- गमछा डालकर बजरंग दल करता है वसूली…

नई दिल्ली : पठान फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग में दीपिका की बिकिनी को लेकर हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पूरे विवाद में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एंट्री हो गई है. जहां उन्होंने फिल्म का बचाव किया है और बजरंग दल पर निशाना साधा है.

फिल्मा का किया सपोर्ट

मुख्यमंत्री बघेल ने पूरे विवाद पर फिल्म और दीपिका के पहनावे का बचाव किया है. उन्होंने सवाल किया है कि ‘बजरंग दल के गुंडे जो भगवा गमछा लेकर निकलते हैं, उन्होंने देश के लिए क्या त्याग किया? वो वसूली करने के लिए गमछा पहनते हैं. भगवा रंग के कपड़े पहनने और भगवा धारण करने के बीच काफी बड़ा अंतर है.’
मुख्यमंत्री ने आगे निशाना साधा और कहा- ‘पूरे समाज और परिवार को त्यागने के बाद साधु-संत भगवा रंग स्वीकार करते हैं. ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहनकर निकलते हैं बताएं उन्होंने क्या ऐसा त्याग किया? बल्कि ये तो वसूली करने निकलते हैं.’

आगे उन्होने केंद्र में बैठी भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा- ‘आजकल भारतीय जनता पार्टी में जो भी सांसद या विधायक है, वो एक्टर-एक्ट्रेस के साथ भगवा रंग पहनकर डांस करता है. उनके बारे में क्या कहेंगे? रंगों से किसी की जाति या धर्म तय नहीं होती है.” मालूम हो कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के हिंदुवादी संगठनों ने पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने का विरोध प्रदर्श किया था.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल फिल्म के एक गाने “बेशर्म रंग” में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है जिसपर अब आपत्ति जताई जा रही है. इस पूरे विवाद को लेकर पठान फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

BiharBJP leader threatenscm bhupesh baghelCM bupesh bhaghel on Pathaan ControversyPathaan : भगवा बिकिनी विवाद पर CM बघेल की एंट्रीPathanpathan controversyबोले- गमछा डालकर बजरंग दल करता है वसूली...
विज्ञापन