नई दिल्ली: रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिवाली के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा है कि राज्य की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के अंतरगत हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।
सीएम (CM Bhupesh Baghel) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर में लिखा कि आज दिवाली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी जी की असीम कृपा रहे। छत्तीसगढ़ में गरीबी के अभिशाप को मिटाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। उन्होंने ने कहा कि दिवाली के इस शुभ मौके पर हम अपनी माताओं-बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे लिखा है- आज दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह एलान करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” लांच करेंगे। इसके तहत हम हर साल 15,000 रुपए प्रत्येक महिला को देंगे। उन्होंने आगे लिखा कि इसके लिए सभी माताओं और बहनों को कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। आप कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद आपके घर सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा और पैसा सीधे खाते में आएगा।
यह भी पढ़ें: Delhi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के तीन सहयोगी अरेस्ट, नकद लेनदेन का है मामला
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग हो गई है। अभी दूसरे फेज की 70 सीटों पर वोटिंग होनी बाकी है। इसी कारण सभी पार्टियां राज्य की जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है।
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…