Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा दांव, CM बघेल ने महिलाओं को हर साल 15 हजार देने का किया वादा

नई दिल्ली: रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिवाली के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा है कि राज्य की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के अंतरगत हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। सीएम बघेल ने एक्स पर दी […]

Advertisement
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा दांव, CM बघेल ने महिलाओं को हर साल 15 हजार देने का किया वादा

Manisha Singh

  • November 12, 2023 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिवाली के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा है कि राज्य की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के अंतरगत हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।

सीएम बघेल ने एक्स पर दी जानकारी

सीएम (CM Bhupesh Baghel) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर में लिखा कि आज दिवाली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी जी की असीम कृपा रहे। छत्तीसगढ़ में गरीबी के अभिशाप को मिटाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। उन्होंने ने कहा कि दिवाली के इस शुभ मौके पर हम अपनी माताओं-बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।

 

सीधे खाते में आएगा पैसा- सीएम बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे लिखा है- आज दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह एलान करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” लांच करेंगे। इसके तहत हम हर साल 15,000 रुपए प्रत्येक महिला को देंगे। उन्होंने आगे लिखा कि इसके लिए सभी माताओं और बहनों को कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। आप कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद आपके घर सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा और पैसा सीधे खाते में आएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के तीन सहयोगी अरेस्ट, नकद लेनदेन का है मामला

दूसरे फेज की वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग हो गई है। अभी दूसरे फेज की 70 सीटों पर वोटिंग होनी बाकी है। इसी कारण सभी पार्टियां राज्य की जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement