नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने तेलंगाना के वारंगल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि तेलंगाना की हवायों में गूंज रही हैं- बाय-बाय केसीआर के नारे। छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद सीएम बघेल तेलंगाना में विज्ञापन कर रहे हैं, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।
‘एक्स’ पर सीएम बघेल ने चुनाव विज्ञापन की तस्वीर भी शेयर की है। सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा तेलंगाना में बहुत बेहतरीन माहौल है! तेलंगाना की हवायों में शोर मचा हुआ हैं- बाय-बाय केसीआर के नारे। हाथ के पंजे को देख लोग भरोसा जता रहे हैं। कह रहे हैं कि जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया अब उसे कांग्रेस ही संवारे।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम बघेल ने राजस्थान में भी चुनाव के विज्ञापन में हिस्सा लिया था। राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 नवंबर को सीएम बघेल(CM Bhupesh Baghel) नाथद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक सीपी जोशी के लिए जनता से वोट मांगे थे। इसके पहले उन्होंने उदयपुर में भी रोड शो किया था उसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए विज्ञापन भी किया था।
बता दें कि इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षडयंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान खत्म हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान खत्म हुआ जिसमें बाकी के बचे हुए 70 सीटों पर मतदान कराए गए। सीएम बघेल ने मतदान के बाद यह दावा किया कि उनकी पार्टी 75 से ज्यादा सीटें इस चुनाव में जीतेगी। यहां 3 दिसंबर को मतगणना कराई जानी है।
यह भी पढ़े: PM targets: पीएम ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…