CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने BRS पर साधा निशाना

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने तेलंगाना के वारंगल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि तेलंगाना की हवायों में गूंज रही हैं- बाय-बाय केसीआर के नारे। छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद सीएम बघेल तेलंगाना में विज्ञापन कर रहे हैं, तेलंगाना में 30 […]

Advertisement
CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने BRS पर साधा निशाना

Sachin Kumar

  • November 26, 2023 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने तेलंगाना के वारंगल पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि तेलंगाना की हवायों में गूंज रही हैं- बाय-बाय केसीआर के नारे। छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद सीएम बघेल तेलंगाना में विज्ञापन कर रहे हैं, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।

‘एक्स’ पर सीएम बघेल ने पोस्ट करते हुए लिखा-

‘एक्स’ पर सीएम बघेल ने चुनाव विज्ञापन की तस्वीर भी शेयर की है। सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा तेलंगाना में बहुत बेहतरीन माहौल है! तेलंगाना की हवायों में शोर मचा हुआ हैं- बाय-बाय केसीआर के नारे। हाथ के पंजे को देख लोग भरोसा जता रहे हैं। कह रहे हैं कि जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया अब उसे कांग्रेस ही संवारे।

विज्ञापन करने के लिए राजस्थान भी पहुंचे थे सीएम बघेल

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम बघेल ने राजस्थान में भी चुनाव के विज्ञापन में हिस्सा लिया था। राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 नवंबर को सीएम बघेल(CM Bhupesh Baghel) नाथद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक सीपी जोशी के लिए जनता से वोट मांगे थे। इसके पहले उन्होंने उदयपुर में भी रोड शो किया था उसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए विज्ञापन भी किया था।

बीजेपी पर करते हुए कहा-

बता दें कि इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षडयंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान खत्म हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान खत्म हुआ जिसमें बाकी के बचे हुए 70 सीटों पर मतदान कराए गए। सीएम बघेल ने मतदान के बाद यह दावा किया कि उनकी पार्टी 75 से ज्यादा सीटें इस चुनाव में जीतेगी। यहां 3 दिसंबर को मतगणना कराई जानी है।

 

यह भी पढ़े: PM targets: पीएम ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा

Advertisement