भगवंत मान ने मंत्रियों को दी कड़ी चेतावनी, कहा- काम काज से परिवार को रखें दूर

चंडीगढ़: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के बाद सूबे के सीएम भगवंत मान ने बेहद सख्त तेवर अपना लिए हैं। भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी है कि वह रिश्तेदारों को कामकाज से दूर रखे. उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री के परिवार वाले उनके कामकाज में दखल […]

Advertisement
भगवंत मान ने मंत्रियों को दी कड़ी चेतावनी, कहा- काम काज से परिवार को रखें दूर

Girish Chandra

  • May 26, 2022 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के बाद सूबे के सीएम भगवंत मान ने बेहद सख्त तेवर अपना लिए हैं। भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी है कि वह रिश्तेदारों को कामकाज से दूर रखे. उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री के परिवार वाले उनके कामकाज में दखल देते हैं तो वह इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों का फीडबैक लिया। इसी दौरान भगवान को जानकारी मिली कि कुछ मंत्रियों की पत्नी बेटे और अन्य परिवार वाले कामकाज में दखल दे रहे हैं. सीएम मान ने अपने मंत्रियों को ऐसी गतिविधि से बचने के लिए हिदायत दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी मंत्री के परिवार का कोई सदस्य सरकारी मीटिंग में पाया जाता है तो फिर उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।

बता दें इससे पहले मान सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पद से हटा दिया था. विजय सिंगला के परिवार के सदस्य ठेकेदार से एक परसेंट कमीशन की मांग कर रहे थे.

75 नए मोहल्ला क्लीनिक ओपन कर सकते हैं सीएम मान

विजय सिंगला के बर्खास्त होने के बाद पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सीएम मान ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया। भगवंत मान ने कहा कि वे अब स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास रखेंगे। मान सरकार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के जरिए आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करेगी। खबर है कि भगवंत मान 15 अगस्त को पंजाब में 75 नई मोहल्ला क्लीनिक ओपन कर सकते हैं.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement