नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी पारा गरम है. प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह पर विवादित बयान दिया है. एक ही दिन में उन्होंने तीन नेताओं पर जुबानी हमला बोला है.
दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, ”आतिशी ने अपने पिता को बदल दिया है. पहले वह मार्लाना थीं, अब लियो हैं. युवक की हत्या के दोषी अफजल गुरु की मौत की सजा को माफ करने के लिए उसके माता-पिता ने याचिका दायर की थी.” इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया कहा है. इससे पहले रविवार (5 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान से दिल्ली में राजनीति गरमा गई है. बिधूड़ी ने कहा, ”वह प्रियंका गांधी के गालों जितनी चिकनी सड़क बना देंगे.”
इसके बाद राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ”अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माताओं-बहनों या किसी अन्य को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन मैं ये भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पहले अपनी बिगड़ती राजनीतिक स्थिति को देखना चाहिए.
वहीं बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रमेश बिधूड़ी के अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लुटेरा कहा. रोहिणी में बीजेपी रैली के दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ”दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजों ने लूटा, वैसे ही केजरीवाल और आतिशी ने 10 साल में लूटा.
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने विवाद करने वालों का मुंह किया बंद, मुसलमान भी हुए खुश, मजार पर चढ़ाई चादर
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…