Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतिशी के पिता बदल गए, अफजल गुरु से जुड़ा हुआ है कनेक्शन, CM का 10 सालों का खुला राज!

आतिशी के पिता बदल गए, अफजल गुरु से जुड़ा हुआ है कनेक्शन, CM का 10 सालों का खुला राज!

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी पारा गरम है. प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह पर विवादित बयान दिया है. एक ही दिन में उन्होंने तीन नेताओं पर जुबानी हमला बोला है.

Advertisement
CM Atishi father changed, there is a connection with Afzal Guru, CM's secret of 10 years is open!
  • January 5, 2025 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी पारा गरम है. प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह पर विवादित बयान दिया है. एक ही दिन में उन्होंने तीन नेताओं पर जुबानी हमला बोला है.

माता-पिता ने याचिका दायर की

दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, ”आतिशी ने अपने पिता को बदल दिया है. पहले वह मार्लाना थीं, अब लियो हैं. युवक की हत्या के दोषी अफजल गुरु की मौत की सजा को माफ करने के लिए उसके माता-पिता ने याचिका दायर की थी.” इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया कहा है. इससे पहले रविवार (5 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान से दिल्ली में राजनीति गरमा गई है. बिधूड़ी ने कहा, ”वह प्रियंका गांधी के गालों जितनी चिकनी सड़क बना देंगे.”

बयान पर सफाई दी है

इसके बाद राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ”अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माताओं-बहनों या किसी अन्य को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन मैं ये भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पहले अपनी बिगड़ती राजनीतिक स्थिति को देखना चाहिए.

आतिशी को लुटेरा कहा

वहीं बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रमेश बिधूड़ी के अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लुटेरा कहा. रोहिणी में बीजेपी रैली के दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ”दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजों ने लूटा, वैसे ही केजरीवाल और आतिशी ने 10 साल में लूटा.

 

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने विवाद करने वालों का मुंह किया बंद, मुसलमान भी हुए खुश, मजार पर चढ़ाई चादर

Advertisement