नई दिल्ली : 15 साल बाद दिल्ली में भाजपा राज ख़त्म हो चुका है और आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली एमसीडी में आई है. जहां AAP को 134 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा को 104 सीटें मिली हैं. इस दौरान कांग्रेस के खाते में 9 सीटें ही आई हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे जहां से उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- “इतनी बड़ी जीत के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और अपने भाई को इस लायक समझा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। लोगों ने हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की जिम्मेदारी दी थी, हमने काम कर दिखाया। आज दिल्ली के लोगों ने हमें सफाई करने, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है।” सीएम ने आगे कहा, “जितने उम्मीदवार जीते हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई। सबको मिलकर काम करना है। मेरी सबसे अपील है। राजनीति आज तक थी। हमें मिलकर काम करना है। मैं बीजेपी, कांग्रेस सभी का सहयोग चाहता हूं। जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनसे कहना चाहता हूं कि पहले आपका काम करेंगे।”
आगे मुख्यमंत्री. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मांगते हुए कहा- “हमें दिल्ली को ठीक करने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग चाहिए। मैं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं। दिल्ली को साफ करना है। कूड़ा ठीक करना है। इसमें सबकी ड्यूटी लगेगी। अकेले हमसे नहीं होगा। दिल्ली के दो करोड़ परिवार के लोग दिल्ली की सफाई करेंगे।”
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…