नई दिल्ली: इस साल ऐसा पहली बार हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड में भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. वहीं अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) और फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR ) के ऑस्कर जीतने पर आज बधाई दी.
सीएम ने दोनों ही टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का पल है. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने 95वें अकादमी अवार्ड में ओरिजनल गीत की केटेगरी में ऑस्कर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. इस तेलुगु गाने ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. वहीं इसके सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज है. दरअसल ‘नाटू नाटू’ का अर्थ होता है ‘नाचना’.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ यह पूरे देश के लिए एक गर्व का पल है. अपने शानदार गीत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बेहद बधाई. ’’ वहीं सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘‘ ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई. आप सभी ने हर एक भारतीय नागरिक को गौरवान्वित किया है.’’
साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद ही ऐतिहासिक है. ऐसा पहली बार हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पूरी तरह से भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड जीतकर सफलता हासिल की. एक तरफ फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने जीत हासिल की है तो दूसरी ओर डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफैंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब अपने नाम दर्ज़ कराया है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…