CM Arvind kejriwal ने ऑस्कर की जीत पर RRR और The Elephant Whisperers की टीम को दी बधाई

नई दिल्ली: इस साल ऐसा पहली बार हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड में भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. वहीं अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) और फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR ) के ऑस्कर जीतने पर आज बधाई दी. सीएम ने दोनों […]

Advertisement
CM Arvind kejriwal ने ऑस्कर की जीत पर RRR और The Elephant Whisperers की टीम को दी बधाई

Noreen Ahmed

  • March 13, 2023 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल ऐसा पहली बार हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड में भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. वहीं अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) और फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR ) के ऑस्कर जीतने पर आज बधाई दी.

सीएम ने दोनों ही टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का पल है. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने 95वें अकादमी अवार्ड में ओरिजनल गीत की केटेगरी में ऑस्कर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. इस तेलुगु गाने ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. वहीं इसके सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज है. दरअसल ‘नाटू नाटू’ का अर्थ होता है ‘नाचना’.

CM केजरीवाल ने शेयर किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ यह पूरे देश के लिए एक गर्व का पल है. अपने शानदार गीत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बेहद बधाई. ’’ वहीं सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘‘ ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई. आप सभी ने हर एक भारतीय नागरिक को गौरवान्वित किया है.’’

साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद ही ऐतिहासिक है. ऐसा पहली बार हुआ कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पूरी तरह से भारत में बनी दो फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड जीतकर सफलता हासिल की. एक तरफ फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने जीत हासिल की है तो दूसरी ओर डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफैंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब अपने नाम दर्ज़ कराया है.

 

Advertisement