नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली उपराज्यपाल के बीच की खटपट थमने का नाम नहीं ले रही है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ इस अनबन को लेकर सीएम केजरीवाल भी तरह-तरह के बयान देते नज़र आते हैं. बीते शुक्रवार उन्होंने एलजी की डांट पर कहा था, जितना वह उन्हें डांटते हैं, उतना तो पत्नी भी नहीं डांटतीं और जितने लव लेटर बीते 6 महीने में एलजी साहब ने सीएम को लिखे हैं उतने तो उनकी पत्नी ने पूरे जीवन में नहीं लिखे. एक बार फिर उनका लव लेटर बयान ताजा हो गया है.
बीते शुक्रवार के बाद आज फिर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आज एक और लव लेटर आया है’. दरअसल आज यानी शनिवार को एक बार फिर सीएम केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना की ओर से छह पन्नों की चिट्ठी भेजी गई. इसके बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया. उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा, “भाजपा LG के जरिए दिल्ली के लोगों का जीवन तबाह करने पर तुली है. रोज-रोज ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा करते रहते हैं. मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक आपका ये बेटा जिंदा है, आप सभी चिंता मत करना. मैं आप सभी का एक बाल भी बांका नहीं करने दूंगा.”
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि LG साहिब हर रोज़ मुझे डांटते हैं, मुझे लगता है जितना एलजी साहब डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं. पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने प्रेम पत्र तो मेरी पत्नी ने मुझे ज़िन्दगी भर में नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill कीजिए और अपने सुपर बॉस को भी बोलिए थोड़ा chill करें. यहां पर अरविंद केजरीवाल ने बातों-बातों ही बातों में बिना नाम लिए एलजी वीके सक्सेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारों पर ही एलजी वीके सक्सेना काम कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के काम में बाधा डाल रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…