Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आयकर विभाग का खुलासा, AAP ने हवाला के जरिए मिले 2 करोड़ रुपये को बताया डोनेशन

आयकर विभाग का खुलासा, AAP ने हवाला के जरिए मिले 2 करोड़ रुपये को बताया डोनेशन

आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली के एक हवाला ऑपरेटर के जरिए दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है. आयकर विभाग ने AAP द्वारा इस रकम की प्राप्तियां दर्ज करने और इसे बतौर डोनेशन दिखाने का आरोप लगाया है. आयकर विभाग ने इसे राजनीतिक दलों को चंदे पर कर से मिली छूट के नियमों का उल्लंघन माना है.

Advertisement
AAP
  • November 27, 2017 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पर दिल्ली के एक हवाला ऑपरेटर के जरिए दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है. आयकर विभाग ने AAP द्वारा इस रकम की प्राप्तियां दर्ज करने और इसे बतौर डोनेशन दिखाने का आरोप लगाया है. आयकर विभाग ने साल 2015-16 के लिए आप को राजनीतिक दल के रुप में मिली टैक्स में दी गई छूट खत्म कर दी है. आयकर विभाग ने पार्टी के टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच में पाया कि साल 2015-16 के दौरान AAP की कर योग्य आय 68.44 करोड़ रुपये पाई गई और इस आधार पर उस रकम पर 30.67 करोड़ रुपये का टैक्स लगाया गया है.

आयकर विभाग ने जारी नोटिस में कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की AAP पार्टी ने एक स्थानीय ऑपरेटर से हवाला के जरिए मिली रकम को डोनेशन के रुप में दिखाया है. आयकर विभाग ने इसे राजनीतिक दलों को चंदे पर कर से मिली छूट के नियमों का उल्लंघन माना है. विभाग ने पिछले हफ्ते की गई जांच के बाद दिए आदेश में AAP पर यह आरोप निर्धारित किए हैं. आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी पर लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत राजनीतिक चंदे को सही से नहीं दर्शाने का भी आरोप लगाया है. आयकर विभाग की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कथित हवाला ऑपरेटर ने इसी तरह से अन्य 372 लोगों या इकाइयों को अवैध प्राप्तियों की प्रविष्टियां कराने में मदद की थी. इसके अलावा AAP को 2014-15 के आयकर संबंधी दस्तावेजों में 13.16 करोड़ रुपये के डोनेशन को अपने लेखा-बही और आय एवं खर्च के ऑडिट में न दिखाने का भी दोषी पाया है.

पार्टी पर यह भी आरोप है कि उसने 13.16 करोड़ रुपये की डोनेशन की रकम को देने वाले लोगों के नाम-पते नहीं बताए हैं. AAP ने 20 हजार रुपये से अधिक का डोनेशन देने वाले 461 लोगों का भी ब्योरा नहीं दिया है. AAP की ओर से कुल 6.26 करोड़ रुपये का चंदा दिखाया गया है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी ने 30 सितंबर, 2015 को निर्वाचन आयोग में जमा कराए दस्तावेजों में 29.13 करोड़ रुपये के डोनेशन की जानकारी नहीं दी है. आयकर विभाग के नोटिस को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बदले की कार्रवाई बताया. सोमवार को उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक राजनैतिक पार्टी के चंदे को अवैध घोषित किया गया है. यह राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्‍ठा है.’

 

 धर्म संसद स्वामी नरेंद्र नाथ की हिन्दुओं से अपील, मोबाइल छोड़ें और रखें हथियार

 

 

Tags

Advertisement