दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, यूपी के कई इलाकों में बारिश, जानिए देश के मौसम का हाल

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज से उत्तर पश्चिम, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में गरज के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश और ओलावृष्टि का ये दौर 1 अप्रैल तक जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। वहीं 31 मार्च को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं भी चल सकती है। बारिश, ओलावृष्टि का यह दौर 1 अप्रैल तक जारी रहेगा उसके बाद मौसम के शुष्क रहने की आशंका है।

मौसम विभाग की मानें तो आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल के इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती हैं।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली समेत एनसीआर में कल शाम को बारिश होने के बाद आज बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। बता दें, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया है। इससे पहले 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34.3 और 17 मार्च को 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में आंधी और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की भविष्यवाणी भी की है।

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज से तीन दिन तक हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्र के लिए 30,31 मार्च और एक अप्रैल को ओलावृष्टि का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अरुणाचल, मिजोरम समेत सभी पूर्वेत्तर भारत , बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

Tags

Delhi weatherdelhi weather newsDelhi weather todayindia todayindia today newsindia weather newsindia weather report todayIndia weather todayIndia Weather Update "North India WeatherToday Weathertoday weather newsweatherweather alertweather forecastweather in delhiweather in indiaWeather NewsWeather Reportweather report todayWeather TodayWeather updateWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन