लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम-केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक में ठनी हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बीच का टकराव एक बार फिर से दिखा है. दरअसल, सोमवार-29 जुलाई को बीजेपी ने राजधानी लखनऊ में ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम को सम्मिलत होना था. इस बीच मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही दोनों उप-मुख्यमंत्री कार्यक्रम से निकल गए. इस घटना के बाद अब फिर से तीनों नेताओं के बीच टकराव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
बता दें कि इससे पहले 27 और 28 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई. लोकसभा चुनाव के बाद हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है. अब हमें पहले से ज्यादा उत्साह के साथ काम करना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए.
गुस्से में CM योगी, रिक्शावाले को पीटने वाले पूर्व मंत्री के बेटे को कराया गिरफ्तार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…