CLAT Exam 2020: क्लैट एग्जाम 2020 शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर है. दरअसल कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्लैट एग्जाम 2020 की डेट आगे बढ़ा दी गई है. क्लैट एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि क्लैट एग्जाम 2020 का आयोजन अब 28 सितंबर 2020 को किया जाएगा. पहले एग्जाम का आयोजन 7 सितंबर 2020 को किया जाना था. कुछ दिनों पहले ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्थगित होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हुआ था. नोटिस में कहा गया था कि 7 सितंबर को होने वाली क्लैट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि भारत में स्थिति 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है. टेस्ट को पास करने वाले उमन्मीदवारों को लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित एलएलबी और एलएलएम कोर्स में एडमिशन मिलता है. मालूम हो कि क्लैट एक स्वायत्त संस्थान है. इन्हें ये तय करने की पूरी छूट है कि इनके यहां दाखिले के लिए क्या नियम होने चाहिए. क्लैट की पहली परीक्षा वर्ष 2008 में आयोजित की गई थी.
देश की इन 16 लॉ यूनिवर्सिटियों में मिलेगा दाखिला
जानें कैसी होगी परीक्षा
क्लैट एग्जाम 2020 में प्रश्न को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.
1 प्रश्न 1 अंक होगा.
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. 1 प्रश्न के गलत होने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.
UPPSC PCS Mains 2020 Exam: इस दिन होगा यूपीपीएससी पीसीएस मेंस 2020 एग्जाम @uppsc.up.nic.in
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…
कुछ युवक ठेके पर शराब पीने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक को हार्ट…
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…