गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल से दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो की शिक्षा संस्थानों पर धब्बा लगाती है. दरअसल बीते हफ्ते एक छात्र ने अपनी ही टीचर और उसकी बेटी को रेप की धमकी दी है. आरोपी छात्र और टीचर की बेटी एक ही क्लास में पढ़ते हैं. धमकी के बाद 7वीं क्लास की छात्रा डर सहम गई. वहीं दूसरे मामले में एक छात्र ने अपनी टीचर को मेल कर कैंडल लाइट डिनर और सेक्स के लिए इनवाइट किया है
गुरुग्राम के जाने माने स्कूल के छात्र ने इतनी घिनौनी धमकी दी है. आरोपी छात्र ने अपनी टीचर और उनकी बेटी को रेप की धमकी दी है. 7वीं क्लास में पढ़ने वाले आरोपी छात्र ने इंटरनेट ऑनलाइन के जरिए ये धमकी दी. टीचर ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से लौटी तो डरी हुई थी और स्कूल जाने से मना कर रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही छात्र को काउंसिलिंग के लिए भेज दिया गया है.
मीडिया ने इस मामले पर स्कूल से बात की. मीडिया ने स्कूल की प्रिंसिपल से पूछा कि कैसे एक ही हफ्ते में ऐसे दो-दो मामले सामने आए हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी दोनों छात्रों को काउंसिलिंग के लिए भेज दिया गया है. आजकल छात्रों पर सोशल मीडिया का गहरा प्रभाव पड़ रहा है. स्कूल की इस घटना के सामने आने से कई पेरेंट्स चितिंत हैं. मीडिया को दिए बाइट में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल आरती चोपड़ा ने कहा कि आजकल बच्चे घर में अकेले और किसी से ज्यादा मिलते-जुलते नहीं है, बच्चों में अकेलापन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से बच्चे ठीक महसूस नहीं करते होंगे.
शर्मनाकः नई यूनिफॉर्म के बहाने शिक्षक ने उतरवाए छात्रा के कपड़े, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…