हरियाणा BJP में घमासान! इस बात पर शाह के सामने अड़े खट्टर, गृह मंत्री ने रद्द किया दौरा

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा रद्द हो गया। शाह को जींद में जन आशीर्वाद रैली में आना था लेकिन अब वो नहीं आए। ऐसे समय में जब बीजेपी की पहली लिस्ट आने वाली है, भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही। बाहरी […]

Advertisement
हरियाणा BJP में घमासान! इस बात पर शाह के सामने अड़े खट्टर, गृह मंत्री ने रद्द किया दौरा

Vaibhav Mishra

  • September 1, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा रद्द हो गया। शाह को जींद में जन आशीर्वाद रैली में आना था लेकिन अब वो नहीं आए। ऐसे समय में जब बीजेपी की पहली लिस्ट आने वाली है, भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही। बाहरी प्रत्याशियों को टिकट मिलने की संभावना को लेकर पार्टी दो फाड़ में बंट चुकी है। लोकल लीडर खुलकर इसका विरोध कर रहे।

खट्टर ने बनाया बीजेपी पर दबाव

बीजेपी सूत्रों की माने तो अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर पार्टी में नेताओं की एंट्री को लेकर आमने सामने हैं। बताया जा रहा है कि खट्टर जननायक जनता पार्टी यानी कि जेजेपी विधायकों की बीजेपी में एंट्री करवाना चाहते हैं तो वहीं अमित शाह इससे खुश नहीं हैं। पिछले दिनों पंचकूला में हुई मीटिंग में शाह ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि बीजेपी में अब कोई नई ज्वाइनिंग नहीं होगी।

अब शाह की जगह लेंगे खट्टर

बता दें कि जींद में आज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली में अमित शाह की जगह पर अब पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि सीट बंटवारे को लेकर मोहन लाल और नायब सैनी में भी मनमुटाव चल रहा है।

यह भी पढ़ें-

35 सीटों पर फंसा हरियाणा चुनाव का खेल, आज हो सकती BJP की पहली लिस्ट आउट, इन बड़े नामों को मिलेगी जगह

Advertisement