NEET-UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करेंगे CJI, उठेगा कैंसिलेशन का मुद्दा

NEET UG Cancellation Plea Hearing: नीट यूजी परीक्षा 2024 में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई होनी है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह की बेंच इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी। सुबह 10.30 बजे से चंद्रचूड़ सिंह, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा मामले की सुनवाई करेंगे। इस दौरान पेपर लीक, परीक्षा कैंसिल करने समेत कई मुद्दों पर बहस होगी।

क्या है मामला

मालूम हो कि इस साल 5 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। नीट के नतीजे आने के बाद मामला तब सामने आया जब 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने। साथ ही एनटीए ने कहा कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उसे वापस लिए जाएंगे। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा का फिर से आयोजन हो इसे लेकर याचिका दायर हुई थी।

न रद्द हो नीट-यूजी परीक्षा

पिछली सुनवाई के दौरान SC ने NEET UG की काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया था। नीट यूजी की काउंसलिंग 6 जुलाई से होने वाली थी लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि नीट-यूजी परीक्षा रद्द न किया जाए क्योंकि इससे उन छात्रों का नुकसान होगा, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी।

 

Today’s Top News: जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालु की मौत,’कल्कि’ ने रचा इतिहास, फिल्म 500 करोड़ के पार

Tags

cjineet ugNEET UG Cancellation Plea Hearingनीट यूजी परीक्षा 2024सुप्रीम कोर्ट
विज्ञापन