देश-प्रदेश

जज विवादः सवाल उठाने वाले न्यायाधीशों से रविवार को मिल सकते हैं CJI दीपक मिश्रा

नई दिल्लीः बीते शुक्रवार का दिन इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो गया. यह वो दिन था जब न्यायपालिका की एक तस्वीर ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया. देश की सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात की. मामला न्यायिक व्यवस्थाओं में फैली अव्यवस्था से जुड़ा था, जिसमें चार वरिष्ठ जजों ने एक तरह से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद से इस मुद्दे पर पूरे देश में नए सिरे से एक बहस शुरू हो गई जो शनिवार को जस की तस रही. मगर न्यायिक व्यवस्था में उपजे इस विवाद को सुलझाने के लिए रविवार का दिन अहम साबित हो सकता है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा बगावती तेवर दिखाने वाले न्यायाधीशों से आज मुलाकात कर सकते हैं.

बागी तेवर दिखाने वाले न्यायाधीशों जे. चेलामेश्वर, कुरियन जोसेफ, मदन लोकुर और रंजन गोगोई में से दो जजों ने शनिवार को विवाद सुलझाने की ओर इशारा भी किया है. जस्टिस रंजन गोगोई जहां शनिवार को कोलकाता में थे तो जस्टिस कुरियन जोसेफ अपने पैतृक घर कोच्चि पहुंचे थे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जज रंजन गोगोई ने कहा कि यह कोई संकट नहीं है. वहीं जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, उन मुद्दों को कोर्ट के अंदर ही सुलझाया जाएगा. जस्टिस कुरियन ने कहा कि एक मुद्दे की ओर ध्यान दिलाया गया है और इस विवाद को बाहर सुलझाने की जरूरत नहीं है. हालांकि शनिवार को एक बार फिर उन्होंने इस बात को दोहराया कि सुप्रीम कोर्ट में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ चार अन्य वरिष्ठ जजों ने न्यायपालिका में लोगों का भरोसा जीतने के लिए ये काम किया है. हम न्याय और न्यायपालिका के पक्ष में खड़े हुए.’

जस्टिस रंजन गोगोई, कुरियन जोसेफ और अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल से मिल रहे संकेतों से इस विवाद पर सुलह के आसार नजर आ रहे हैं. अटर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि यह विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह न्यायाधीश (जे. चेलामेश्वर, कुरियन जोसेफ, मदन लोकुर और रंजन गोगोई) बहुत प्रतिष्ठित लोग हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह लोग अपने मतभेद आपस में स्वयं सुलझा लेंगे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो रविवार को सभी जजों से बात करते हुए इस विवाद को खत्म कराने के प्रयास करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को CJI से मुलाकात की कोशिश की लेकिन वह उनसे नहीं मिल पाए. बताया जा रहा है कि मिश्र करीब 5 मिनट तक CJI के आवास के बाहर खड़े रहे लेकिन यह मीटिंग नहीं हो सकी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बारे में कहा, ‘प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव के तौर पर नृपेंद्र मिश्रा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के आवास 5, कृष्णन मेनन मार्ग गए थे. प्रधानमंत्री को निश्चित ही इसका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्यों अपना विशेष दूत भेजा था.’

 

8 मामलों की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गठित की संविधान पीठ, नाराज जजों को रखा बाहर

सुप्रीम कोर्ट के जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पहली बार बोले जस्टिस कुरियन जोसेफ, कहा- न्यायपालिका के हित में उठाया कदम

Aanchal Pandey

Recent Posts

मेरठ हत्याकांडः गठरी बोरी और बेड में मिली पत्नी और बेटियों की लाशें, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा पांचो का गला

राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…

2 minutes ago

गैंगस्टर के जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने सिखाया सबक और कराई परेड

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…

10 minutes ago

इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था! मौलानाओं ने डाली कुंभ पर नजर तो भड़क उठे साक्षी महाराज, प्रयागराज से भरी हुंकार

साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…

22 minutes ago

‘ड्रिंक कराओ धर्म बदलो…युवा हैं धर्मांतरण का कारण’, महाकुंभ के महामंच से बोले आचार्य विश्वातमानंद

महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…

43 minutes ago

बना लीजिए मूड! 7 दिन में इतनी बार संबंध बनाने से दनादन चलेगी शादीशुदा लाइफ, जानें एक्सपर्ट्स की राय

वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…

54 minutes ago

केजरीवाल के घर के सामने भाजपा ने काटा बवाल, दिल्ली पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…

1 hour ago