नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर यानी रविवार को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी कार्य दिवस था। उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां उन्होंने अपने परिवार, माता पिता, निजी जिंदगी से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण बातें शेयर की। इस दौरान CJI ने विपक्ष पर चुटकी भी ली।
अपने अंतिम कार्य दिवस पर उन्होंने कहा कि उनके कंधे आलोचनाओं को स्वीकारने के लिए बेहद मजबूत हैं। शायद मैं सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला व्यक्ति हूं। मुझे तो इस बात की चिंता है कि सोमवार से उनका क्या होगा, जो लोग मुझे ट्रोल करते थे? वो तो बेरोजगार हो जाएंगे। सीजेआई ने कहा कि मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक ज्ञान के सामने उजागर किया। जब आप ऐसा करते हैं खुद को आलोचनाओं के लिए खोल देते हैं। वो भी आज के सोशल मीडिया के युग में।
मुख्य न्यायाधीश ने इस दौरान उर्दू शायर बशीर बद्र की एक शायरी का जिक्र करते हुए कहा कि मखालिफत से मेरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूं।उन्होंने मंच से स्वीकार किया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें बड़ी मात्रा में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। बता दें कि चंद्रचूड़ नवंबर 2022 में भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 612 फैसले सुनाए। इसमें चुनावी बॉन्ड मामला, निजता का अधिकार, निजी संपत्ति में सरकार का हिस्सा, अविवाहित महिलाओं को गर्भपात का अधिकार, अयोध्या जन्मभूमि विवाद, सबरीमाला में महिलाओं का प्रवेश, धारा 370 निरस्त करना शामिल रहा।
59 वर्षीय डोनाजीन वाइल्ड लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। डोनाजीन ने अपनी…
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की, 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर हरियाणा…
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. माहिम से बीजेपी नेता…
ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में…
सिद्धू ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी यानी पीईटी…
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ…