Inkhabar logo
Google News
समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी

समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने  अपने पैतृक गांव में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले की कहानी सुनाई। सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया कि उन्होंने भगवान से अयोध्या विवाद के समाधान के लिए प्रार्थना की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आस्था है तो भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं और ऐसा ही हुआ।

‘भगवान के पास बैठ जाता’

सीजेआई चंद्रचूड़ खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर में लोगों को संबोधित कर रहे थे, जहां उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अक्सर मामले हमारे पास आते हैं, लेकिन हम समाधान तक नहीं पहुंच पाते। अयोध्या विवाद के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो तीन महीने तक मेरे सामने रहा। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान निकालना होगा। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘मेरा विश्वास करो, अगर आस्था है तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल लेते हैं।’

पांच जजों की बेंच ने सुनाया था फैसला

9 नवंबर 2019 को देश के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करके एक सदी से भी ज्यादा पुराने विवादित मुद्दे का निपटारा कर दिया था। पीठ ने यह भी फैसला सुनाया था कि अयोध्या में किसी अन्य स्थान पर पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाई जाएगी। जस्टिस चंद्रचूड़ इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाने वाली पीठ का हिस्सा थे। चीफ जस्टिस ने इस साल जुलाई में अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया था।

Also Read- जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला के CM बनते ही आतंकियों का तांडव शुरू, गांदेरबल में दो मजदूरों को मार डाला

राहुल गांधी हों लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट! इस एक्टर ने कर दी मांग, FIR दर्ज

Tags

CJI Chandrachud newsCJI Chandrachud on Ayodhya ControversyCJI Chandrachud on Ayodhya DisputeRam Mandir NewsSupreme Court News
विज्ञापन