नई दिल्लीः व्यवहार न्यायालय पटना में एक ट्रांसफर्मर फटने से अनहोनी हो गई है। बता दें कि ट्रांसफर्मर फटने से एक की मौत और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मृतक का नाम देवेंद्र प्रसाद है, जो कि पेशे से वकील है। वहीं घटना के बाद अशोक राजपथ पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के फौरन बाद पीरबहोर थाने की पुलिस वहां पहुंची और वकीलों की मदद से घायलों को पीएमसीएच पहुंचाया। जहां पर एक की मौत हो गई। दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद नाराज वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया।
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट के चलते ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा। खौलते तेल की चपेट में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए। वकील देवेंद्र प्रसाद के पास जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में एडमिट कराया गया । हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मच गई है।
इधर, घटना से आक्रोशित वकील न्यायालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट कई सालों से नहीं कराया गया है। ट्रांसफर्मर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मूलभुत सुबिधाओं की बहुत कमी है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों को जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…