नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में कार में बैठे हुए एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए. इस घटना के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. हादसे […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में कार में बैठे हुए एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए. इस घटना के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है.
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार रात एक अहम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने देश के सभी हवाई अड्डों की मांगी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर यह FIR दर्ज हुई है. मामले में IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत ), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
मोदी राज में ताश के पत्तों की तरह ढह रही हैं इमारतें… एयरपोर्ट हादसे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे