गुवाहाटी. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के कारण गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ विश्वविधालयों में होने वाली सभी परीक्षाओं को 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. हालांकि विश्वविधालयों की ओर से अभी तक परीक्षा को लेकर कोई भी नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
कानून और शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्व के राज्यों समेत असम में पांच हजार पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती कर दी है. नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय आर्मी के जवानों ने असम के डिब्रूगढ़ में फ्लैग मार्च किया. छात्रों ने असम सचिवालय के बाहर बड़ी संख्या में कैब यानि नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया और सचिवालय के बाहर लगे बैरीकेड्स को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया.
विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस वाले के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की झड़प होने लगी. इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया, प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबड़ के गोलियों का उग्र प्रदर्शनकारियों पर इस्तेमाल किया.
इस विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय में भी विश्वविधालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. मालूम हो कि सोमवार को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में सात घंटे के लंबे बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. इस दौरान बिल के पक्ष में 311 तो वहीं इसके विपक्ष में मात्र 80 मत पड़े. राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा जारी है.
Also Read ये भी पढ़ें-
तस्वीरों से जानें क्या है नागरिकता संशोधन बिल, क्यों हो रहा है विरोध, क्या हैं कानूनी अड़चने
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला क्राइम केस सामने आया है. जिसमें एक…
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…