Citizenship Amendment Act Protest, What is CAA, What is NRC: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को नेशनल रजिस्ट्रार ऑफ सिटीजनशिप, एनआरसी से जोड़कर देख रहे हैं. एनआरसी और सीएए को लेकर काफी अफवाह भी फैली हुई है. यदि आप भी प्रदर्शन में खड़े हैं तो पहले नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर सही तथ्यों को जरूर जान लें.
नई दिल्ली. देशभर में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु तक सभी जगह हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. कुछ लोगों को डर है कि नया कानून लागू हो गया है तो उनकी नागरिकता छीन जाएगी. साथ ही कुछ लोग नागिरकता संशोधन कानून यानी CAA को नेशनल रजिस्ट्रार ऑफ सिटीजनशिप से जोड़कर देख रहे हैं. देशभर में CAA-NRC को लेकर तरह-तरह की अफवाह भी फैली हुई है. इसको लेकर सरकारी सूत्रों ने एक तथ्य प्रश्नावली जारी की है जिसमें नागरिकता कानून और एनआरसी से जुड़े सही तथ्यों के बारे में बताया गया है. यदि आप भी CAA का प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह जरूर पढ़ लें-
क्या CAA में ही NRC निहित है?
जवाब- ऐसा नहीं है. नागरिकता संशोधन कानून अलग है और एनआरसी एक अलग प्रक्रिया है. CAA संसद से पारित होने के बाद देशभर में लागू हो चुका है, जबकि देश के लिए एनआरसी के नियम और प्रक्रिया तय होने अभी बाकी हैं. असम में जो एनआरसी की प्रक्रिया चल रही है, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश और असम समझौते के तहत की गई है.
क्या भारतीय मुसलमानों को CAA और एनआरसी को लेकर किसी प्रकार का परेशान होने की जरूरत है?
जवाब- किसी भी धर्म को मानने वाले भारतीय नागरिक को CAA या एनआरसी से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
क्या एनआरसी सिर्फ मुस्लिमों के लिए ही होगा?
जवाब- बिल्कुल नहीं. एनआरसी का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है. यह भारत के सभी नागरिकों के लिए होगा. यह नागरिकों का केवल एक रजिस्टर है, जिसमें देश गके हर नागरिक को अपना नाम दर्ज कराना होगा.
क्या एनआरसी में धार्मिक आधार पर लोगों को बाहर रखा जाएगा?
जवाब- नहीं एनआरसी किसी धर्म के बारे में बिल्कुल भी नहीं है. जब एनआरसी लागू किया जाएगा, वह न तो धर्म के आधार पर लागू किया जाएगा और न ही उसे धर्म के आधार पर लागू किया जा सकता है. किसी को भी सिर्फ इस आधार पर बाहर नहीं किया जा सकता कि वह किसी विशेष धर्म को मानने वाला है.
क्या एनआरसी के जरिए मुस्लिमों से भारतीय होने का सबूत मांगा जाएगा?
जवाब- सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी जैसी कोई औपचारिक पहल शुरू नहीं हुई है. सरकार ने न तो कोई आधिकारिक घोषणा की है और न ही इसके लिए कोई नियम-कानून बने हैं. भविष्य में अगर ये लागू किया जाता है तो यह नहीं समझना चाहिए कि किसी से उसकी भारतीयता का प्रमाण मांगा जाएगा.
एनआरसी को आप एक प्रकार से आधार कार्ड या किसी दूसरे पहचान पत्र जैसी प्रक्रिया से समझ सकते हैं. नागरिकता के रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आपको अपना कोई भी पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज देना होगा, जैसा कि आप आधार कार्ड या मतदाता सूची के लिए देते हैं.
नागरिकता कैसे दी जाती है? क्या यह प्रक्रिया सरकार के हाथ में होगी?
जवाब- नागरिकता नियम 2009 के तहत किसी भी व्यक्ति की नागरिकता तय की जाएगी. ये नियम नागरिकता कानून, 1955 के आधार पर बना है. यह नियम सार्वजनिक रूप से सबके सामने है. किसी भी व्यक्ति के लिए भारत का नागरिक बनने के पांच तरीके हैं.
1. जन्म के आधार पर नागरिकता
2. वंश के आधार पर नागरिकता
3. पंजीकरण के आधार पर नागरिकता
4. देशीयकरण के आधार पर नागरिकता
5. भूमि विस्तार के आधार पर नागरिकता
जब कभी एनआरसी लागू होगा, तो क्या हमें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए अपने माता-पिता के जन्म का विवरण उपलब्ध कराना पड़ेगा?
जवाब- आपको अपने जन्म का विवरण जैसे जन्म की तारीख, माह, वर्ष और स्थान के बारे में जानकारी देना ही पर्याप्त होगा. अगर आपके पास अपने जन्म का विवरण उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने माता-पिता के बारे में यही विवरण उपलब्ध कराना होगा. लेकिन कोई भी दस्तावेज माता-पिता के द्वारा ही प्रस्तुत करने की अनिवार्यता बिल्कुल नहीं होगी. जन्म की तारीख और जन्मस्थान से संबंधित कोई भी दस्तावेज जमा कर नागरिकता साबित की जा सकती है.
हालांकि अभी तक ऐसे स्वीकार्य दस्ताबेजों को लेकर भी निर्णय होना बाकी है. इसके लिए वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार, लाइसेंस, बीमा के पेपर, जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, जमीन या घर के कागजात या फिर सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी इसी प्रकार के अन्य दस्तावेजों को शामिल करने की संभावना है. इन दस्तावेजों की सूची ज्यादा लंबी होने की संभावना है ताकि किसी भी भारतीय नागरिक को अनावश्यक रूप से परेशानी न उठाना पड़े.
अगर एनआरसी लागू होता है तो क्या मुझे 1971 से पहले की वंशावली को साबित करना होगा?
जवाब- ऐसा नहीं है. 1971 के पहले की वंशावली के लिए आपको किसी प्रकार के पहचान पत्र या माता-पिता/ पूर्वजों के जन्म प्रमाण पत्र जैसे किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है. यह केवल असम एनआरसी के लिए मान्य था, वो भी असम समझौता और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर. देश के बाकी हिस्सों के लिए The Citizenship (Registration of Citizens and Issue of National Identity Cards Rules, 2003) के तहत एनआरसी की प्रक्रिया पूरी तरह से अलग है.
अगर पहचान साबित करना इतना ही आसान है तो फिर असम में 19 लाख लोग कैसे एनआरसी से बाहर हो गए?
जवाब- असम की समस्या को पूरे देश से जोड़ना ठीक नहीं है. वहां घुसपैठ की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. इसके विरोध में वहां 6 वर्षों तक आंदोलन चला है. इस घुसपैठ की वजह से राजीव गांधी सरकार को 1985 में एक समझौता करना पड़ा था. इसके तहत घुसपैठियों की पहचान करने के लिए 25 मार्च, 1971 को कट ऑफ डेट माना गया, जो एनआरसी का आधार बना.
क्या एनआरसी के लिए मुश्किल और पुराने दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिन्हें जुटा पाना मुश्किल होगा?
जवाब- पहचान प्रमाणित करने के लिए बहुत सामान्य दस्तावेज की जरूरत होगी. राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी की घोषणा होती है तो उसके लिए सरकार ऐसे नियम और निर्देश तय करेगी जिससे किसी को कोई परेशानी न हो. सरकार की यह मंशा नहीं हो सकती कि वह अपने नागरिकों को परेशान करे या किसी दिक्कत में डाले.
अगर कोई व्यक्ति पढ़ा-लिखा नहीं है और उसके पास संबंधित दस्तावेज नहीं हैं तो क्या होगा?
जवाब- इस मामले में अधिकारी उस व्यक्ति को गवाह लाने की इजाजत देंगे. साथ ही अन्य सबूतों और कम्यूनिटी वेरिफिकेशन आदि की भी अनुमति देंगे. एक उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. किसी भी भारतीय नागरिक को अनुचित परेशानी में नहीं डाला जाएगा.
भारत में एक बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं, जिनके पास घर नहीं हैं, गरीब हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं, और उनके पास पहचान का कोई आधार भी नहीं है, ऐसे लोगों का क्या होगा?
जवाब- यह सोचना पूरी तरह से सही नहीं है. ऐसे लोग किसी न किसी आधार पर ही वोट डालते हैं और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. उसी के आधार पर उनकी पहचान स्थापित हो जाएगी.
क्या एनआरसी किसी ट्रांसजेंडर, नास्तिक, आदिवासी, दलित, महिला और भूमिहीन लोगों को बाहर करता है, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं?
जवाब- नहीं, एनआरसी जब कभी भी लागू किया जाएगा, ऊपर बताए गए किसी भी समूह को प्रभावित नहीं करेगा.
Also Read ये भी पढ़ें-
अगर एनआरसी पूरे देश में लागू होता है तो इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत