Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, जानिए क्या बोले?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को देश में लागू किया जा चुका है. इसको लेकर मोदी सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने पर सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और अमित […]

Advertisement
Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, जानिए क्या बोले?

Deonandan Mandal

  • March 11, 2024 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को देश में लागू किया जा चुका है. इसको लेकर मोदी सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने पर सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया है।

वहीं सीएम योगी ने एक्स पोस्ट कर लिखा है कि नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का फैसला ऐतिहासिक है. इससे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मनुष्यता को आह्लादित करने वाले आदरणीय पीएम मोदी एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार। नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन!

आपको बता दें कि कोरोना के कारण नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने में देरी हुई थी. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने संकेत दे दिए थे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि साल 2019 में भाजपा के घोषणापत्र में सीएए एक अभिन्न अंग था जो बीजेपी ने लागू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज

Advertisement