नई दिल्ली. भारतीय-अमेरिका विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता और मोटिवेशनल स्पीकर विराली मोदी का आरोप है कि दिल्ली के हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर उनके साथ बदसुलूकी की. विराली मोदी ने सीआईएसएफ के प्रमुख को इस बाबत मेल लिखकर शिकायत की. मेल में विराली ने बताया कि जब वे मुबंई की फ्लाइट पकड़ने के लिए व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट के सुरक्षा परिसर में पहुंची तो महिला अधिकारी ने उनसे खड़ा होने के लिए कहा. जिसपर विराली ने कहा कि साल 2006 में कमर में लगी चोट के बाद से वे खड़ी नहीं हो सकती है. विराली की बात सुनकर भी अधिकारी नहीं माना और एक अन्य अफसर को बुलाकर कहा कि ये (विराली) खड़े न होने की एक्टिंग कर रही है.
विराली ने मेल में आगे लिखा कि वे विकलांगता की वजह से व्हीलचेयर ले जाती है जिसे उन्होंने कार्गों के रूप में चेक-इन काउंटर पर जमा कर दिया. जहाज में सीट पर बैठने के लिए उन्होंने एक कुली हायर किया था. विराली ने शिकायत में बताया कि जब उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को समझाने की कोशिश की तो उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया गया. जब विराली ने अधिकारी का नाम पूछा तो वो भी नहीं बताया. विराली ने बताया कि उन्होंने नाम पढ़ने की कोशिश भी की लेकिन वह इस तरह खड़ीं थीं कि विराली व्हीलचेयर पर नेमप्लेट नहीं देख सकीं. विराली ने आगे बताया कि कुछ समय बाद एक वरिष्ठ अफसर ने मैनुअल जांच के बाद जाने की इजाजत दी. बाद में घटना को लेकर विराली ट्वीट कर भी शिकायती मेल की फोटो शेयर की. विराली अब लिखित में माफी चाहती हैं.
वहीं विराली ने फेसबुक के माध्यम से बताया कि इस मामले को लेकर सीआईएसएफ प्रमुख ने खेद व्यक्त किया है. विराली मोदी ने कहा कि सीआईएसएफ प्रमुख ने फोन कर दुख जताया और कहा वे ( विराली) जब भी दिल्ली आएं तो उनसे मुलाकात करें.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…