CISCE Result 2024 Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी CISCE की आधिकारिक वेबसाइट CISCE.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। पिछले साल मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटों ने भी इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। उसके दोनों बच्चे पास हो गए हैं।
माफिया के चौथे बेटे अजहम को इंटरमीडिएट में 76.4% नंबर मिले हैं जबकि जबकि छोटे बेटे आबान को हाईस्कूल की परीक्षा में 68.4% नंबर मिले हैं। अजहम को हिन्दी में 83, इतिहास में 77, अंग्रेजी में 82, भूगोल में 60, फिजिकल एजुकेशन में 80 नंबर मिले हैं। वहीं आबान को अंग्रेजी में 78, इतिहास-नागरिक शास्त्र-भूगोल में 57, हिन्दी में 82, गणित में 34, साइंस में 49 और फिजिकल एजुकेशन में 76 नंबर प्राप्त हुए हैं।
मालूम हो कि अजहम और आबान प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। उमेश पाल हत्याकांड मामले में मां शाइस्ता परवीन के फरार होने के बाद दोनों बाल सुधार गृह में थे। इस वजह से रेगुलर स्कूल नहीं गए। सिर्फ परीक्षा देने के लिए वो स्कूल गए थे। स्कूल प्रशासन के मुताबिक दोनों भाई स्कूल भले ही नहीं आते थे लेकिन हर प्रोजेक्ट उन्होंने समय पर सबमिट किया है।
Read Also:
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…