CISCE Improvement Exam: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एक्जाम्स का शेड्यूल आया, 16 अगस्त से एग्जाम

CISCE Improvement Exam : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों ही परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। CISCE ने परीक्षा का टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया है।

Advertisement
CISCE Improvement Exam: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एक्जाम्स का शेड्यूल आया, 16 अगस्त से एग्जाम

Aanchal Pandey

  • August 7, 2021 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों ही परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। CISCE ने परीक्षा का टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया है।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 2 सितंबर, 2021 जारी रहेगी। वहीं, 12वीं के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम 16 अगस्त से शुरू होंगे और 7 सितंबर, 2021 तक चलेंगे। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 20 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा।

10वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के बाद मार्क्स और पास सर्टिफिकेट का संशोधित विवरण स्कूलों को भेजा जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स संबंधित स्कूलों से मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

मालूम हो कि CISCE ने इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इसके बाद बोर्ड वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर 24 जुलाई को दोनों क्लासेस का रिजल्ट जारी किया था।

Tags

Advertisement