अध्यादेश मामले में केजरीवाल का साथ देने को लेकर कांग्रेस में चल रहा है मंथन

नई दिल्ली : दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं. केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के सहयोग से इस अध्यादेश को राज्यसभा में पारित होने से रोकना चाहते हैं. इसके लिए वे विपक्षी नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात कर […]

Advertisement
अध्यादेश मामले में केजरीवाल का साथ देने को लेकर कांग्रेस में चल रहा है मंथन

Vivek Kumar Roy

  • May 27, 2023 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं. केजरीवाल विपक्षी पार्टियों के सहयोग से इस अध्यादेश को राज्यसभा में पारित होने से रोकना चाहते हैं. इसके लिए वे विपक्षी नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में सहमति नहीं बन पा रही है कि केजरीवाल का समर्थन करे की नहीं.

29 मई को कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर बैठक

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 29 मई को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में फैसला होगा कि कांग्रेस केजरीवाल का समर्थन करेगी या नहीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है.

इन विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले थे, फिर बुधवार को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. गुरुवार को AAP संयोजक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात की.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement