नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बड़े नेताओं की बैठकें जारी है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है […]
नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बड़े नेताओं की बैठकें जारी है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि शिवकुमार सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर जाएंगे.
#WATCH | Karnataka Congress chief DK Shivakumar arrives in Delhi from Bengaluru. He will meet party high command amid talks to decide the next chief minister of Karnataka. pic.twitter.com/tFfmfgJPxB
— ANI (@ANI) May 16, 2023
डीके शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारा संयुक्त घर है. हमारे 135 विधायक चुनकर आए हैं. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता हूं. वे मुझे पसंद करें या न करें. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं और मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
उधर, कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय डीके शिवकुमार के पीछे लामबंद हो गया है. शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, राज्य में इस समुदाय की आबादी करीब 12 प्रतिशत है. वोक्कालिगा समुदाय आज कर्नाटक में विभिन्न जगहों पर डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जुलूस निकालेगा.
सीएम पद को लेकर जारी रस्साकशी पर कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी किसी जल्दबाजी में नहीं है. राज्य के नेताओं और विधायकों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर निर्णय लिया जाएगा. सुरजेवाला ने बताया कि कर्नाटक से विधायकों की राय लेकर दिल्ली लौटे पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दी है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड