Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Christian Michel Moved Agusta Funds: सीबीआई का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने यूके भेजे अगस्ता वेस्टलैंड डील के इस्तेमाल न किए गए फंड्स

Christian Michel Moved Agusta Funds: सीबीआई का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने यूके भेजे अगस्ता वेस्टलैंड डील के इस्तेमाल न किए गए फंड्स

Christian Michel Moved Agusta Funds: सीबीआई ने दावा किया है कि जिस समय भारत सरकार क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यपर्ण की तैयारी में लगी थी उस समय उसने लंदन के कई अकाउंट में कुछ फंड ट्रांसफर किए. जांच एजेंसी का दावा है कि वो अगस्ता वेस्टलैंड डील से मिली रिश्वत की रकम को ठिकाने लगा रहा था. ये वो रकम है जो उसने इस्तेमाल नहीं की.

Advertisement
Christian Michel Moved Agusta Funds
  • January 23, 2019 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई को अपनी जांच में पता चला है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने यूके के कई अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. ये पैसे उस समय ट्रांसफर किए गए हैं जब भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी थीं. जांच एजेंसी को शक है कि क्रिश्चियन मिशेल ने अगस्ता वेस्टलैंड डील में मिले रिश्वत के उन पैसों को ठिकाने लगाया है जो उसने इस्तेमाल नहीं किए. इसके लिए जांच एजेंसी ने ब्रिटिश अधिकारियों को जानकारी दे दी है और इन ट्रांसफर पर जानकारी मांगी है.

एजेंसी का दावा है कि मिशेल को 42.27 मिलियन यूरो लगभग 300 करोड़ रुपये दिए गए थे जो उसे आगे भारतीय नेताओं और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को डील करवाने के लिए देने थे. हालांकि इनमें से कई करोड़ की कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों का दावा है कि मिशेल भारत आते हुए एक बड़ी रकम साथ लाया था लेकिन उससे भी ज्यादा रकम उसकी कंपनियों के अकाउंट में उसके पास थी. 2017 और 2018 में भारत में सीबीआई दुबई सरकार के साथ मिलकर उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी थी और मिशेल उस समय बेल पर बाहर था.

अधिकारियों का कहना है कि मिशेल को अंदाजा हो गया था कि भारतीय सरकार उसके करीब है इस कारण उसने पहले ही अपने अकाउंट के पैसे किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. सीबीआई का मानना है कि ये मिशेल का प्लान था दुबई में अपने व्यापार को पहले से समेटने का. यहां तक की 2018 में उसने कई बार दुबई छोड़ने की कोशिश की लेकिन भारतीय सरकार ने उसे पहले ही पकड़ लिया.

Rape Case Daati Maharaj: दिल्ली कोर्ट ने दाती महाराज को दी बड़ी राहत, रेप मामले में मिली अग्रिम जमानत

BJP Amit Shah Swine Flu: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तबीयत फिर खराब, झारग्राम रैली में हिस्सा लेने के आसार हुए कम

Tags

Advertisement