नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के चित्रकूट(Chitrakoot) में प्रधानमंत्री ने विद्याधाम स्टेडियम में बनाए गए पंडाल में लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री यहां सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना करने वाले स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चित्रकूट(Chitrakoot) एक पावन भूमि है। संत कहते हैं की यहां प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण सदा निवास करते हैं। चित्रकूट के बारे में प्रचलित एक श्लोक के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कामद भे गिरि राम प्रसादा, अवलोकत अपहरत विषादा। फिर इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा, चित्रकूट के पर्वत, कामदगिरि भगवान राम की कृपा से सारे दुखों को हरने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान सद्गुरु चिकित्सालय जानकीकुंड परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही मोदी ने यहां सद्गुरु सेवा संघ को उनके सेवा कार्यों के लिए गरीब आदिवासियों की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री सदगुरु सेवा संघ का आज मैं सभी पीड़ित, शोषित, गरीब आदिवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है की जानकीकुंड चिकित्सालय के इस नई विंग का आज लोकार्पण हुआ है। इससे लाखों मरीजों को नया जीवन मिलेगा।”
साथ ही मोदी ने एक घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर अरविन्द भाई की स्मृति में सरकार ने विशेष कैंप भी रिलीज किया है। आखिर में सबको बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये पल अपने आप में हम सबके लिए गौरव और संतोष के पल हैं। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।”
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…