नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. चिराग पासवान द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने से बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. चिराग पासवान ने हाल ही में हुए विधासनभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी की तारीफ की. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सराहना करते हुए कहा कि उनके अंदर सकारात्मक बदलाव आया है. इसके फलस्परूप कांग्रेस की जीत हुई है.
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर सकारात्मक बदलाव आया है. चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे को बढ़िया तरीके से उठाया है.
चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे वक्त बाद जीती है. अगर आप किसी की आलोचना करते हैं तो आपको उनके अच्छे प्रदर्शन पर उनकी तारीफ भी करनी चाहिए. इससे पहले चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि बीजेपी को गठबंधन के साथियों की चिंताएं दूर करनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि टी.डी.पी. व रालोसपा के एन.डी.ए. गठबंधन से जाने के बाद एन.डी.ए. गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.
वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए चिराग ने लिखा था कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…