नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. चिराग पासवान द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने से बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. चिराग पासवान ने हाल ही में हुए विधासनभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी की तारीफ की. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की सराहना करते हुए कहा कि उनके अंदर सकारात्मक बदलाव आया है. इसके फलस्परूप कांग्रेस की जीत हुई है.
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर सकारात्मक बदलाव आया है. चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे को बढ़िया तरीके से उठाया है.
चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे वक्त बाद जीती है. अगर आप किसी की आलोचना करते हैं तो आपको उनके अच्छे प्रदर्शन पर उनकी तारीफ भी करनी चाहिए. इससे पहले चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि बीजेपी को गठबंधन के साथियों की चिंताएं दूर करनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि टी.डी.पी. व रालोसपा के एन.डी.ए. गठबंधन से जाने के बाद एन.डी.ए. गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.
वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए चिराग ने लिखा था कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…