पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक छीटाकशी जोरों पर है. पिछले कई दिनों से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ हमलावर रहे नीतीश कुमार पर आज चिराग पासवान ने हमला बोला. चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ‘पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब.’
चिराग पासवान ने आगे लिखा ‘नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.’
चिराग ने तीसरे ट्वीट में कहा ‘जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशीयों से किया था वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं. लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा. मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने.”बता दें कि बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होगा और दस नवंबर को नतीजे आएंगे.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई भी सियासी हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि चिराग बिहार में एनडीए से अलग होकर भी बीजेपी के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं. इसको लेकर चिराग की आलोचना हो रही थी लेकिन चिराग ने आज नहले पर दहला फेंका है और नीतीश कुमार को ही संदिग्ध कर दिया है.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…