Chirag Paswan on Nitish Kumar: चिराग पासवान ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर लालू जी की शरण में न चले जाएं साहब

Chirag Paswan on Nitish Kumar: चिराग पासवान ने आगे लिखा 'नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.'

Advertisement
Chirag Paswan on Nitish Kumar: चिराग पासवान ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर लालू जी की शरण में न चले जाएं साहब

Aanchal Pandey

  • October 22, 2020 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक छीटाकशी जोरों पर है. पिछले कई दिनों से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ हमलावर रहे नीतीश कुमार पर आज चिराग पासवान ने हमला बोला. चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ‘पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब.’

चिराग पासवान ने आगे लिखा ‘नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.’

चिराग ने तीसरे ट्वीट में कहा ‘जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशीयों से किया था वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं. लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा. मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने.”बता दें कि बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होगा और दस नवंबर को नतीजे आएंगे.

गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई भी सियासी हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि चिराग बिहार में एनडीए से अलग होकर भी बीजेपी के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं. इसको लेकर चिराग की आलोचना हो रही थी लेकिन चिराग ने आज नहले पर दहला फेंका है और नीतीश कुमार को ही संदिग्ध कर दिया है.

Bihar Elections 2020: तेजस्वी के दस लाख नौकरी देने के दावे के जवाब में बीजेपी ने किया 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा

Bihar Opinion Poll Result: तीन चैनलों के ओपीनियन पोल के मुताबिक बिहार में किसकी बन रही है सरकार? जानिए क्या है बिहार का मूड

Tags

Advertisement